रायपुर

प्रदेश कांग्रेस प्रमुख के क्षेत्र में कांग्रेस को पार्षद पद के लिए नहीं मिला कोई प्रत्याशी

रायपुर । प्रदेश में इन दिनों नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी हो चुकी है दोनों पार्टी अपने प्रत्याशियों को लेकर चुनाव मैदान में उतर चुके हैं। ऐसे में यदि किसी पार्टी को प्रत्याशी नहीं मिलना कितना शर्मनाक बात है। पीसीसी चीफ के क्षेत्र में कांग्र्रेस को पार्षद के लिए कोई प्रत्याशी नहीं मिला इस वजह से भाजपा का प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिया गया है। यह कांग्रेस की पहली हार है। कांग्रेस के लिए शर्मनाक हार का सामना होना ये आश्चर्यजनक किंतु सत्य है। नौबत यहाँ तक आ गई है दीपक बैज के क्षेत्र बस्तर में कांग्रेस को वार्ड पार्षद के लिए अपने प्रत्याशी भी ना मिले भारतीय जनता पार्टी ने अभी ये साबित कर दिया कि प्रदेश के सभी नगर निगम नगरपालिका मैं भारतीय जनता पार्टी की जबरजस्त सफलताओं के साथ जीत का आग़ाज़ हो गया है और लगातार सभी नगर पालिकाओं निगमों में भारतीय जनता पार्टी क़ाबिज़ होने जा रही है वैसे भी केंद्र सरकार और राज्य सरकार के सभी योजनाओं को क्रियावन करने के लिए लगातार राज्य के मुख्यमंत्री और राज्य के मंत्रीगण पूरे प्रदेश में गंभीरता से जनता की समस्याओं को देखते हुए सभी योजनाओं को जल्द से जल्द और अच्छे ढंग से निष्पादन करने हेतु जो कार्य कर रहे थे जिसके कारण पूरे प्रदेश में नगर पालिकाओं नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी को बड़ी सफलता मिलने की सम्पूर्ण संभावना है। प्रदेश में विष्णुदेव साय सरकार के सुशासन का ही असर कहें की कांग्रेस कोई प्रत्याशी के लाले पड़ पद गए वह भी प्रदेश कांग्रेस के मुखिया के क्षेत्र में। यह कांग्रेस की नैतिक हार है। बता दें कि, बीते मंगलवार यानि 28 जनवरी को नामांकन जमा करने का आखिरी दिन था। नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन के अखिरी दिन नगर निगम में मेयर सहित पार्षद पद के लिए सभी प्रत्याशियों ने अपना अपना नामांकन भरा। इस मौके पर नगर पंचायत चुनाव में मतदान से पहले बारसूर के वार्ड 1 में भाजपा ने जीत हासिल कर ली है।जी हां, भाजपा पार्षद प्रत्याशी गीता बघेल निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं। नामांकन के साथ ही एक पार्षद सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की। इस अवसर पर रूरु्र चैतराम अटामी और भाजपा जिलाध्यक्ष ने जीत की बधाई दी। बीजेपी के महेश गागड़ा ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि, बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा जिला के नगर पंचायत बारसूर वार्ड क्रमांक 1 में भाजपा प्रत्याशी गीता बघेल का नामांकन जमा हो गया है। वहीं, यह हास्यास्पद है कि सबसे बड़ी राष्ट्रीय पार्टी होने का दावा करने वाली कांग्रेस को बारसूर में कोई प्रत्याशी नही मिला। छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है. मतदान से पहले ही भाजपा ने दो पार्षद सीट पर जीत दर्ज की है. दरअसल 28 जनवरी नामांकन जमा करने का अंतिम दिन था. दंतेवाड़ा जिले के नगर पंचायत बारसूर के वार्ड क्रमांक एक में पार्षद के लिए सिर्फ भाजपा प्रत्याशी गीता बघेल ने ही नामांकन जमा किया है. वहीं नगर पालिका परिषद कटघोरा के वार्ड 13 में भी भाजपा प्रत्याशी शिवमति पटेल के अलावा किसी ने नामांकन नहीं भरा. इसके चलते इन दोनों जगहों पर भाजपा प्रत्याशियों ने मतदान से पहले ही जीत हासिल कर ली है. नगर पंचायत बारसूर के वार्ड क्रमांक एक में भाजपा पार्षद प्रत्याशी गीता बघेल निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं. विधायक चैतराम अटामी और भाजपा जिलाध्यक्ष ने गीता को जीत की बधाई दी है. वहीं कटघोरा नगर पालिका का जिम्मा प्रदेश की संगठन महामंत्री पवन साय ने महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री हर्षिता पाण्डेय को सौंपा था. हर्षिता ने भाजपा से शिवमति पटेल को वार्ड क्रमांक 13 के लिए प्रत्याशी बनाया. नामांकन के दौरान उन्होंने सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए सक्रिय भूमिका निभाई. वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल नहीं किया, जिससे शिवमति पटेल ने निर्विरोध जीत हासिल कर ली है. इस जीत से भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जश्न का माहौल है. वहीं पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता इसे एक बड़ी सफलता मान रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!