जमीन बिक्री करने के नाम से लाखो रूपये लेकर धोखाधडी करने वाला फरार आरोपी को पकड़ने में मिली सफलता

बलौदा। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आरोपी शंकर लाल खुंटे एवं उनके अन्य साथियों के द्वारा ग्राम कुरमा का विवादित भूमि जो बैंक में बंधक होने के बावजूद भी आवेदिका श्रीमती लता के साथ सौदा कर शपथ पत्र में इकरार कर आवेदिका से अग्रिम राशि 450000 रू लेकर जमीन रजिस्ट्री न कर धोखाधडी करना, सौदा रकम को वापस मांगने पर प्रार्थीया को अश्लील गाली गलौच करना जिसकी सूचना रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्व दिनांक 12.11.2024 को थाना बलौदा में अप0क्र0 403/24 धारा 294,506, 419,420,34 भादवि का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था। प्रकरण के आरोपी जो घटना दिनांक से फरार था जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी। विवेचना दौरान आरोपी शंकर लाल खुंटे को उसके सकुनत से पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पुछताछ किया गया जो अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना घटित करना स्वीकार कियें जाने से विधिवत् गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी बलौदा निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव उपनिरीक्षक राजेश कुमार साह का सराहनीय योगदान रहा।