सहकारी बैंकों के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने को-ऑपरेटिव इंटर्न की होगी नियुक्ति

केन्द्रीय सहकारी बैंक रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बस्तर में प्रोफेशनल युवाओं को एक वर्ष के लिए रखा जाएगा
रायपुर। केन्द्र सरकार के निर्देश पर अब विभिन्न जिला सहकारी बैंक में को-ऑपरेटिव इंटर्न की नियुक्ति राज्य सरकारी बैंक मर्यादित द्वारा की जाएगी।प्रबंध संचालक द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय द्वारा बुनियादी स्तर पर सहकारिता आधारित मॉडल को मजबूत करने के लिए आवश्यक क्षमता निर्माण सुनिश्चित करने के निर्देश सहकारी बैंकों में को-ऑपरेटिव इंटर्न की नियुक्ति की जाएगी।राज्य में जिला सहकारी बैंक रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जगदलपुर में बैंक द्वारा धान खरीदी तथा सरकार द्वारा संचालित किए जाने वाले अन्य कार्यक्रम जैसे एलपीजी, छात्रवृत्ति सहित अन्य योजनाओं का संचालन ग्रामीण स्तर पर किया जाता है। इसके अलावा 25 लाख किसानों को समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान का भुगतान किया जाता है। जिससे किसानों को राहत मिलती है। रायपुर केन्द्रीय सहकारी बैंक 5 जिलों में 72 से अधिक शाखाएं हैं जिनकी ग्रामीण क्षेत्रों में शाखाएं हैं। राज्य सहकारी बैंक मर्यादित प्रबंध संचालक द्वारा मिली जानकारी के अनुसार राज्य सहकारी बैंक की वेबसाइट सीजीपी बैंक कॉम में जानकारी उपलब्ध है। छत्तीसगढ़ में अपेक्स बैंक 47 बैंको का संचालन करता है।