सूर्यवंशी समाज लछनपुर सतगवां द्वारा संत कबीर दास जी का जयंती कार्यक्रम मनाया गया,,
जयंती कार्यक्रम में लछनपुर सतगवां क्षेत्र के पदाधिकारी व सदस्य गण उपस्थित रहे,,

सूर्यवंशी समाज लछनपुर सतगवां द्वारा संत कबीर दास जी का जयंती कार्यक्रम मनाया गया,,
जयंती कार्यक्रम में लछनपुर सतगवां क्षेत्र के पदाधिकारी व सदस्य गण उपस्थित रहे,,
जांजगीर चाम्पा।रिपोर्ट कृष्णा टण्डन। जिले बम्हनीडीह विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लच्छनपुर सतगंवा परिक्षेत्र के (हनुमंता, लच्छनपुर, कुम्हारी खुर्द, कुरदा, कचंदा, खम्हिया, गिधौरी) में 11 जून बुधवार को संत कबीरदास जी का जयंती कार्यक्रम मनाया गया और कार्यक्रम के उपरांत आमसभा का भी आयोजन किया गया। प्रथम सत्र में संत कबीर भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें विशेष सलाहकार भूषण प्रसाद लाठिया एवं उनकी टीम के द्वारा कबीर भजन प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम उपरांतआमसभा का आयोजन हुआ जिसमें सतगंवा के विकास एवं उन्नयन पर विचार विमर्श हुआ, समाज विकास के लिए कार्ययोजना पर विचार किया गया तथा आमसमाजजन से राय लिया गया। सतगंवा स्तर के सभी पदाधिकारियों द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए आय-व्यय पर चर्चा के साथ समाजहित में अधिक से अधिक भागीदारी निभाने पर जोर दिया गया। सतगंवा पदाधिकारियों के साथ ही सूर्यवंशी समाज के सामाजिक जन उपस्थित रहे। उक्त जानकारी अरुण प्रधान द्वारा दिया गया।