रायपुर
ऑनलाइन ट्रेडिंग में ज्यादा मुनाफा कमाने का झांसा देकर 4 लाख से अधिक की ठगी

रायपुर । ऑनलाइन ट्रेडिंग एवं टास्क पूरा करने के नाम पर अधेड़ से 4 लाख 53 हजार की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। प्रार्थी की शिकायत पर डीडीनगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी उमेश कुमार दास 52 वर्ष डीडीनगर का रहने वाला है। प्रार्थी ने थाना में शिकायत किया कि उसके पास मोबाइल नंबर 70029-04095 से कॉल आया। उक्त व्यक्ति ने प्रार्थी को ऑनलाइन ट्रेडिंग एवं टास्क पूरा करने के नाम पर अलग-अलग खातों में 4 लाख 53 हजार रुपए जमा करवाकर धोखाधड़ी किया। प्रार्थी की शिकायत पर डीडीनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।