रायपुर

 49 दिन में 599 लोगों का शिकार! रायपुर में स्ट्रीट डॉग्स का आतंक, नगर निगम के उपाय फेल

 रायपुर।  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के दलदल सिवनी के आर्मी चौक के पास 19 फरवरी को उस समय हड़कंप मच गया, जब पता चला कि एक 6 साल के बच्चे पर कुत्तों ने बुरी तरह हमला कर दिया है. 6 साल के वाशु कश्यप पर तीन कुत्तों का हमला इतना भयावह ता कि मासूम के सिर से चमड़ी तक निकल गई. शरीर पर 100 से ज्यादा छोटे-बड़े जख्म हो गए. निजी अस्पताल  में इलाज के बाद अब बच्चे की स्थिति सामान्य बताई जा रही है. हालांकि डॉग बाइट का रायपुर में ये पहला मामला नहीं है, इससे पहले 12 फरवरी को रायपुर के देवेन्द्र नगर इलाके में आवारा कुत्तों ने 8 साल की बच्ची पर हमला कर दिया था. वहीं खड़े युवक ने बच्ची की जान बचाई थी. परिजनों ने बच्ची को अंबेडकर अस्पताल ले जाकर इंजेक्शन लगवाया था. चिंताजनक हैं आंकड़े रायपुर के सरकारी अस्पताल से मिले आंकड़ों के मुताबिक जिले में डॉग बाइट के मामले चिंताजनक हैं. साल 2025 में 1 जनवरी से 18 फरवरी तक हर दिन औसतन करीब 12 लोगों को कुत्तों ने काटा है. इन 49 दिनों में डॉग बाइट के 599 मामले सिर्फ सरकारी अस्पताल में पहुंचे. निजी अस्पतालों के भी आंकड़े जुटाए जाएं तो यह संख्या काफी बढ़ सकती है. यह हालात तब हैं जब रायपुर नगर पालिक निगम द्वारा हर साल लगभग 15 लाख रुपये आवारा कुत्तों के बधियाकरण पर खर्च करने का दावा किया जाता है. रायपुर नगर निगम में हर वर्ष करीब 15 लख रुपए कुत्तों के बधियाकरण पर खर्च किए जाते हैं. रायपुर नगर निगम का दावा है कि साल 2018 से 2024 तक कुल 30000 कुत्तों का बाधियाकरण किया गया है. साल 2024 में निगम क्षेत्र में 5035 कुत्तों का बधियाकरण करने का दावा है. रायपुर में जनवरी 2025 में 366 और फरवरी में 18 तारीख तक 233 कुत्ते काटने के मामले सामने आ चुके हैं. साल 2023 के मुकाबले साल 2024 में 47त्न डॉग बाइट के मामले बढ़े हैं. साल 2023 में रायपुर में 1929 और साल 2024 में 2832 डॉग बाइट के मामले सामने आए. रायपुर ही नहीं अन्य शहरों में भी है डॉग्स का आतंक छत्तीसगढ़ के अन्य शहरों में भी डॉग बाइट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं.रायपुर नगर निगम की ओर से आवारा कुत्तों के लिए सोनडोंगरी में लाखों रुपए की लागत से डॉग शेल्टर हाउस का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन निर्माण कार्य पूरा नहीं किया जा सका है. हालांकि प्रशासन का दावा है कि आवारा कुत्तों से होने वाले नुकसान को कम करने जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव का कहना है कि नगर प्रशासन को इसके लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं. योजनाबद्ध तरीके से इसपर काम किया जा रहा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!