Blogआरंगउत्तरप्रदेशकवर्धाकृषिकोरबाक्राइमखेलखैरागढ़ ।गैजेट्सचंडीगढ़चेन्नईछत्तीसगढ़जगदलपुरजम्मूजयपुरजांजगीर-चांपाटेक्नोलॉजीदुर्गदुर्ग संभागदेशदेहरादूनधार्मिकनई दिल्लीनवागढ़पटनापामगढ़प्रयागराजबतौलीबम्हनीडीहबलरामपुरबस्तर संभागबिलासपुरबिलासपुर संभागबीजापुरब्रेकिंग न्यूज़भिलाईमध्यप्रदेशमनोरंजनमहाकुंभमुंबईरांचीराजनीतिराजस्थानरायगढ़रायपुररायपुर संभागलखनऊलाइफ स्टाइलविदेशव्यापारशिवरीनारायणसरगुजा संभागसूरजपुरहरियाणाहैदराबाद
सुभम सिंह राजपूत बनें विधायक प्रतिनिधि,,
कृषि विभाग बलौदा में विधायक के अनुपस्थिति में रहेंगे सुभम राजपूत,,

सुभम सिंह राजपूत बनें विधायक प्रतिनिधि,,
कृषि विभाग बलौदा में विधायक के अनुपस्थिति में रहेंगे सुभम राजपूत,,
जांजगीर चांपा। रिपोर्ट कृष्णा टण्डन। जिला के विकासखंड बलौदा अंतर्गत कृषि कार्यों के सुचारु संचालन हेतु क्षेत्र की विधायक व्यास कश्यप के द्वारा शुभम सिंह राजपूत, पिता विजय सिंह राजपूत , निवासी ग्राम लछनपुर, मोबाइल नंबर 9713971165 को उनका विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। विधायक महोदय की अनुपस्थिति में शुभम सिंह विभिन्न बैठकों एवं आयोजनों में उनकी ओर से प्रतिनिधित्व करेंगे। इस संबंध मे कृषि विभाग प्रमुखों को सूचनार्थ अवगत कराया गया है ताकि प्रशासनिक समन्वय एवं कार्यक्रमों का संचालन निर्विघ्न रूप से किया जा सके।