भक्तों का दावा; ग्राम हथनेवरा स्थित शिव मंदिर के नंदी पी रहे पानी, स्थानीय ग्रामीणों ने बताया इसके पीछे का कारण,,
सावन के तीसरे सोमवार के दिन नंदी जी ने पिया भक्तों के हाथों पानी,,

भक्तों का दावा; ग्राम हथनेवरा स्थित शिव मंदिर के नंदी पी रहे पानी, स्थानीय ग्रामीणों ने बताया इसके पीछे का कारण,,
जांजगीर चाम्पा। रिपोर्ट कृष्णा टण्डन। यूं तो ईश्वर के चमत्कारों को लेकर कई किस्से सामने आते रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार 5 अगस्त 24 शाम लगभग 7:30 बजे ग्राम हथनेवरा के शिव मंदिर में एक ऐसा चमत्कार देखने को मिला। भक्तों का दावा है कि मंदिर में शिवलिंग के समक्ष बैठे नंदी ने उनके हाथों से चम्मच से पानी पिया। इसके बाद जैसे ही यह बात अन्य भक्तों तक पहुंची तो हथनेवरा स्थित मंदिर में भीड़ जुट गई और यह क्रम जारी रहा।
दरअसल पूरा मामला जांजगीर चाम्पा जिले के बम्हनीडीह विकासखंड अंतर्गत ग्राम हथनेवरा का हैं जहाँ उस वक्त हड़कम्प मच गया कि गोपाल सागर तालाब के किनारे स्थित भगवान भोलेनाथ की मंदिर बना हुआ है। जहाँ शाम लगभग7 7:30 बजे ग्रामीणों से जानकारी मिलने पर भगवान भोलेनाथ जी के समक्ष बिराजे नंदी बैल जी को चम्मच से पानी पिलाकर देखा गया तो वह चम्मच का पानी सेकंड में ही खत्म हो गया,फिर आसपास के भक्तों को पता चला तो श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर में आकर पूजा अर्चना कर सभी अपने हाथों से चम्मच द्वारा पानी पिलाया गया,और नंदी जी ने श्रद्धालुओं के हाथों पानी पीते गए,,यह मंदिर का निर्माण ग्राम हथनेवरा निवासी कृष्णा टण्डन के द्वारा लगभग 2 वर्ष पूर्व निर्माण व भोलेनाथ जी का स्थापना करवाया गया था। और इस मंदिर में गांव के सरपंच श्रीमती मोनिका तूफान सिंह चंदेल ने भी अपने हाथों से नंदी जी पानी पिलाया,साथ ही वार्ड नम्बर 15 के पंच दिनेश सिंह चंदेल,राजा सिंह,युवराज सिंह,मालिकराम,गुलशन साहू,दीपेश साहू,भूपेंद्र टण्डन,बुधेश्वर टण्डन,मोतीलाल सूर्यवंशी,और मोहल्लावासी व ग्रामीणों ने अपने हाथों से पानी पिलाया,
नंदी के पानी पीने की शुरुआत सोमवार को कब और कैसे हुई इसे लेकर कई प्रकार की बातें सामने आ रही है। सोशल मीडिया पर ग्राम हथनेवरा के गोपाल सागर तालाब के पार में स्थित शिव मंदिर में भक्तों की भीड़ का वीडियो सामने आया। इसमें महिलाएं और बच्चे नंदी को पानी पिलाते नजर आए। इस पर मंदिर में भीड़ लगने लगी। आसपास के लोगों ने दावा किया कि नंदी ने उनके हाथों चम्मच से पानी पिया है।