डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती व रामनवमी को लेकर चांपा थाने में रखा गया शांति समिति की बैठक, लोगों ने दिए विभिन्न प्रकार के सुझाव,,,
14 अप्रैल को बड़े ही धूमधाम से शहर में मनाया जाएगा बाबा साहब का जयंती व रामनवमी,,,

जांजगीर चांपा। जिले में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने कड़ाई शुरू कर दी है। इसी कड़ी में चांपा थाना प्रांगण में ईद एवं रामनवमी के जुलुस को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।वहीँ इस बैठक में मुख्य रूप से एसडीएम नीरनिधि नीरनिधि नंदेहा, एसडीओपी यदुमणि सिदार, तहसीलदार पुलकित साहू, नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत, टीआई नरेश पटेल मौजूद थे।इस आयोजित बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. बता दे, प्रशासन आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करेगी. शांति व्यवस्था में खलल और की अवहेलना करने वालों को बक्सा नही जाएगा.जबकि इस बैठक में चांपा नगर के समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए वहीँ इस बैठक में निकलने वाले रैली के रूट के बारे में भी चर्चा की गई है। मौके पर थाना प्रभारी ने बताया कि सभी लोग भाईचारे व सौहार्द के माहौल त्योहार मनायें. उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ पुलिस को सूचना देने का गुजारिश् की.