सरपंच संजय रत्नाकर ने संभाला कोसमन्दा ग्राम पंचायत का कार्यभार,,ग्रामीणों में उत्साह,,

सरपंच संजय रत्नाकर ने संभाला कोसमन्दा ग्राम पंचायत का कार्यभार,,ग्रामीणों में उत्साह,,
जांजगीर चाम्पा। ब्यूरो रिपोर्ट। जिले के बलौदा विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कोसमन्दा में हाल ही में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में संजय रत्नाकर ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कराई,ग्राम पंचायत में पिछले पांच वर्षों में किये गए विकास कार्यों को देखते हुए और पिछले कार्यकाल में बचें कुछ निर्माण कार्य की जानकारी ग्राम पंचायत कोसमन्दा के पूर्व सरपंच गजाधर कौशिक ने जानकारी दिया,और वर्तमान सरपंच का उज्ज्वल भविष्य का कामना भी किया,पद भार ग्रहण करते ही ग्राम पंचायत में जर्जर हुए बिजली व्यवस्था को सुधरवाया और गांव में विकास कार्यो लेकर संकल्प लिया ग्राम पंचायत कोसमन्दा को हम सब प्रतिनिधि मंडल मिलकर नई विकास की दिशा की ओर ले जाएंगे,,कार्यक्रम में यंत्रलाल चौहान सचिव ग्राम पंचायत कोसमन्दा, पंच दिनेश राठौर,पंच भोलू सूर्यवंशी, मीनाक्षी संजोग बरेठ और कोटवार ग्रामीण रहे उपस्थित,,