छत्तीसगढ़बलौदाब्रेकिंग न्यूज़
बलौदा के बिरगहनी ग्राम पंचायत में छह दिन पुरानी लाश मिली

बलौदा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बिरगहनी में छह दिन पुरानी लाश मिली है । बताया जा रहा है कि बिरगहनी के चंद्रप्रकाश जाटवर उम्र 55 साल पिछले रविवार से गायब थे जिसका गुम इंसान बलौदा थाना में दर्ज कराया गया था । बलौदा पुलिस बुजुर्ग की खोज कर रही थी । इसी बीच कल किसी ने बताया कि एक सडी गली लाश परदेशी नाम के व्यक्ति के खेत में पड़ी है । बलौदा पुलिस ने लाश अपने कब्जे में किया और लाश की शिनाख्त करायी तो पता चला कि लाश एक हफ्ते से गुम चंद्रप्रकाश जाटवर की है जो संभवतः खेत देखने गया था और हृदयाघात या सांप काटने से मौत हो गई होगी और खेत दूर होने और खेतों में फसल खड़ी होने के कारण किसी को नजर नहीं आयी फिलहाल बलौदा पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है ।