ब्रेकिंग न्यूज़

हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के 225 कार्टून कन्टेनर सहित जब्त, एक अभियुक्त गिरफ्तार

जयपुर । अवैध शराब की तस्करी के विरूद्ध उदयपुर जिले की खेरवाड़ा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर एक ट्रक कंटेनर से हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के 225 कार्टून जब्त किये है। गिरफ्तार अभियुक्त नसरुदीन उर्फ वकील पुत्र हारुन खान निवासी मैंदापुर थाना फिरोजपुर जिला नूह हरियाणा प्लास्टिक के दानों की आड़ में अवैध शराब तस्करी कर अहमदाबाद ले जा रहा था। आरोपी 1200 किलोमीटर की दूरी तय कर लगभग गुजरात बॉर्डर तक पहुंच गया था, लेकिन सजग उदयपुर पुलिस ने धर लिया। उदयपुर पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल व सीओ राजीव राहर के सुपरविजन में एसएचओ दलपत सिंह राठौड मय टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर नेशनल हाईवे 48 पर हरियाणा नंबर के एक कन्टेनर को रूकवाया गया। कन्टेनर चालक से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम नजरूदीन उर्फ वकील निवासी नूह हरियाणा होना बता कण्टेनर में प्लास्टिक के दानों के कट्टे भरे होना बताया। संदिग्ध लगने पर चैक किया तो प्लास्टिक के कट्टे में प्लास्टिक के दाने भरे थे। जिनकी आड में अंग्रेजी शराब के कार्टून छुपाए हुये थे। जिनकी गिनती करने पर हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के कुल 225 कार्टून पाये गये। आबकारी अधिनियम का अपराध पाया जाने से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया व अवैध अंग्रेजी शराब व कन्टेनर को भी जब्त कर अग्रिम अनुसंधान जारी है। आरोपी अंग्रेजी शराब को पंजाब हरियाणा से गुजरात अहमदाबाद की तरफ ले जाया जा रहा था। जब्त शराब का बाजार मुल्य करीब 15 लाख रूपये एवं वाहन की कीमत करीब 55 लाख रूपये है। थाना पुलिस द्वारा पंजाब हरियाणा से करीब 1200 किमी पार कर चुके एवं गुजरात में प्रवेश से कुछ पहले ही करीब 70 लाख रूपये माल व ट्रक को आबकारी अधिनियम में जब्त किया गया। कार्रवाई करने वाली टीम में एसएचओ दलपत सिंह के साथ एएसआई राकेश मेहता, हेड कांस्टेबल राकेश, दानवीर सिंह, कांस्टेबल मनिंदर, भंवर सिंह व भरत शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!