बाल-बाल बचे एक्टर विजय देवेरकोंडा, कार हुई हादसे का शिकार

हैदराबाद-बेंगलुरु राजमार्ग यानी एनएच-44 पर हुए एक हादसे में एक्टर विजय देवेरकोंडा बाल-बाल बच गए। उऩकी कार हादसाग्रस्त हो गई। एक्टर की कार को पीछे से अन्य कार ने टक्कर मार दी। विजय देवरकोंडा पुत्तापर्थी से हैदराबाद लौट रहे थे। खबरों के मुताबिक, उनकी कार को मामूली नुकसान हुआ, लेकिन सौभाग्य से न अभिनेता को कोई चोट आई और न ही उनके साथ सफर कर रहे किसी को।पुलिस के मुताबिक, ‘एक्टर विजय देवरकोंडा पुट्टपर्थी से हैदराबाद कार से जा रहे थे, तभी आगे चल रही बोलेरो गाड़ी अचानक राइड साइड की ओर मुड़ गई, जिससे उनकी कार बोलेरो के बाएं हिस्से से टकरा गई. कार के बाएं हिस्से को नुकसान पहुंचा है, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। विजय देवरकोंडा और दो अन्य लोग कार में सवार थे, वह तुरंत एक दूसरी गाड़ी में बैठ गए, और उनकी टीम ने इंश्योरेंस के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।