श्री सत्य साई सेवा संगठन द्वारा आयोजित 24 घंटे का विश्व अखंड भजन श्रद्धा पूर्वक सिवनी में हुआ संपन्न,,
सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए भक्त,,

श्री सत्य साई सेवा संगठन द्वारा आयोजित २४ घंटे का विश्व अखंड भजन श्रद्धा पूर्वक सिवनी में हुआ संपन्न
सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए भक्त,
चांपा चाम्पा। ब्यूरो रिपोर्ट। जिले के चांपा से लगे ग्राम सिवनी में श्री सत्य साई सेवा संगठन के निर्देशानुसार पर जांजगीर चांपा, सक्ति एवं रायगढ़ समिति के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 9 एवं 10 नवम्बर को विश्व अखंड भजन का कार्यक्रम ग्राम सिवनी के सेवादल परिसर में आयोजित किया गया था, कार्यक्रम का शुभारम्भ 9 नवंबर को 5:45 बजे दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया दीप प्रज्ज्वलन जिलाध्यक्ष जितेंद्र देवांगन, सहायक प्रशांति सेवा प्रभारी मनोज यादव, सहायक शैक्षणिक प्रभारी महिला श्रीमति अंजुलता यादव एवं जिला आध्यात्मिक प्रभारी महिला श्रीमति निर्मला देवांगन ने संयुक्त रूप से किया, तत्पश्चात सभी समिति के संयोजकों ने भगवान श्री सत्य साई बाबा के चरणों में स्वागत पुष्प गुच्छ अर्पित किया इसके बाद वेदपाठ, प्रार्थना, ओमकारम् एवं मंत्रोचार के साथ अखंड भजन का भक्तिमय आगाज हुआ, कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सहित जिले के सभी पदाधिकारियों सहित 385 सदस्यों की उपस्थिति रही 9 नवंबर शाम 5:45 से निरंतर 24 घंटे ग्राम का माहौल भक्तिमय बना हुआ था, कार्यक्रम में ग्राम के गणमान्य नागरिकों सहित 180 से अधिक सदस्य उपस्थित थें, 10 नवंबर रविवार को शाम 5:45 में भजन विराम हुआ तत्पश्चात श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया, तत्पश्चात कार्यक्रम को जिला अध्यात्मिक प्रभारी राकेश देवांगन ने सम्बोधित किया, तदुपरांत भगवान बाबा की महामंगल आरती के साथ संपन्न हुआ, बाबा की आरती सिवनी समिति संयोजक रामनारायण राठौर एवं विद्या ज्योति के राज्य प्रभारी अमित शर्मा ने किया आभार प्रदर्शन समिति संयोजक सिवनी रामनारायण के द्वारा किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में सिवनी समिति के सभी सदस्यों सहित पदाधिकारीगण का व्यापक सहयोग रहा।