रकम दुगुना करने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी, चिटफंड कम्पनी के दो फरार शेयरहोल्डर गिरफ्तार

जांजगीर। आम नागरिकों को रकम दुगुना करने का लालच देकर ठगी करने वाली कुख्यात कम्पनी प्रतिष्ठा इंफ्राकॉन इंडिया लिमिटेड के दो फरार शेयरहोल्डरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला वर्ष 2011, 2015 और 2021 से दर्ज अपराधों से जुड़ा है, जिसमें पहले ही कई आरोपी न्यायिक रिमाण्ड पर भेजे जा चुके हैं। थाना सिटी कोतवाली जांजगीर में अपराध क्रमांक 138/2011 और 352/2015 धारा 420, 34 भादंवि, चिटफंड अधिनियम एवं छत्तीसगढ़ निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरण की विवेचना के दौरान शुक्रवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो फरार आरोपियों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपी ,1. भैरो मिश्रा उर्फ मोगली (40 वर्ष) निवासी वार्ड नंबर 06, नहारियाबाबा रोड, जांजगीर 2. चांद मोहम्मद खान (37 वर्ष) पिता निजाम खान, निवासी बीटीआई चौक, जांजगीर
ऐसे हुआ था खुलासा
पुलिस के अनुसार, फरियादी विजय कुमार गढ़ेवाल ने 2021 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कम्पनी के संचालकों ने रकम दुगुना करने का प्रलोभन देकर लाखों रुपए वसूले और फिर ऑफिस बंद कर फरार हो गए। विवेचना में कम्पनी के संचालक संजीव गुहा, अमित सरकार, सुभायन बनर्जी समेत कई आरोपियों की संलिप्तता सामने आई थी। पहले ही 6 आरोपी गिरफ्तार होकर जेल जा चुके हैं, जबकि कई फरार चल रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे कम्पनी के शेयरहोल्डर रहे हैं और मुख्य आरोपी संजीव गुहा सहित अन्य संचालकों को लंबे समय से जानते हैं।
पुलिस टीम का योगदान
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप व नगर पुलिस अधीक्षक कविता ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जांजगीर निरीक्षक मणिकांत पांडेय, थाना प्रभारी शिवरीनारायण निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी और टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को शुक्रवार 12 सितंबर को न्यायालय में पेश किया गया।




