बुढ़ना गांव से आये पीड़ित को पुलिस कप्तान ने दिया हेलमेट,, पीड़ित के चेहरे में आई मुस्कान,,

बुढ़ना गांव से आये पीड़ित को पुलिस कप्तान ने दिया हेलमेट,, पीड़ित के चेहरे में आई मुस्कान,,
जांजगीर चाम्पा। रिपोर्ट कृष्णा टंडन। जिले के पंतोरा थाना चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बुढ़ना निवासी हर सिंह खैरवार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय अपने निजी शिकायत को लेकर पुलिस अधीक्षक विजय पांडेय जी से मिलने आये हुए थे तब पुलिस कप्तान ने पीड़ित के शिकायत को निराकरण करने के निर्देश पंतोरा चौकी प्रभारी को देते हुए,, हर सिंह खैरवार से पूछा आप किसमे आये हैं,,तो हर सिंह ने बताया सर मोटर साईकिल में आया हूं,,तो पुलिस कप्तान ने पूछा हेलमेट हैं पीड़ित ने कहा नही,,फिर पुलिस कप्तान ने तत्काल एक हेलमेट मंगाकर हरसिंह खैरवार को हेलमेट प्रदान किया गया,पुलिस कप्तान ने सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए जिले में निरंतर सड़क सुरक्षा सप्ताह का भी कार्यक्रम जिले में लगातार किया जा रहा हैं। और मोटरसाइकिल वाहन चालकों को अपील कर हेलमेट पहनने का अपील किये हैं।