जय फिटनेस क्लब में किया गया ध्वजारोहण,बेंचप्रेस और डेड लिफ्ट का किया प्रदर्शन,,
जिम के युवाओं द्वारा किया प्रदर्शन,,

जांजगीर चाम्पा। रिपोर्ट कृष्णा टंडन। जिले के चाम्पा चरणनगर स्थित जय फिटनेस क्लब के सामने ध्वजारोहण किया गया और डेडलिफ्ट व बेंचप्रेस का भी जिम के युवकों द्वारा प्रदर्शन भी किया गया आपको बता दे जय फिटनेस क्लब को संचालित करते 5 वर्ष हो गया हैं लेकिन इस बार युवाओ के द्वारा ध्वजारोहण कर जिम व्यायाम का प्रदर्शन भी किया
और बताया कि रोजाना अपने शरीर को स्वास्थ्य रखने के लिए दिन में 1 घंटा जरूर निकाले और ब्यायम करें,, इस प्रदर्शन में जिम के सभी युवाओ के द्वारा भाग लिया गया और अलग अलग प्रकार के ब्यायम का प्रदर्शन किया और जिम के कुछ सलेक्ट युवा को जिला स्तरीय बॉडी बिल्डिंग कॉम्पिटिशन के लिए भी तैयार किया जा रहा है। कार्यक्रम में वार्ड के पार्षद दुर्गा कुर्रे,पूर्व पार्षद परदेशी केंवट, कृष्णा टंडन, गौकरण पटेल, जिम के संचालक जय सेवायक,लाला चौहान, राकेश जोशी, नरेंद्र कुर्रे,सागर पटेल, ओमप्रकाश, जगमोहन खांडे, अमीर मिरी, नागेश यादव, कुशल यादव , सोनू, पीके , लक्षण, हेमंत, दिलहरण, विष्णु सेवायक, बिमलेश पाल, जय दिवाकर, राम कुमार,और क्षेत्र के गणमान्य नागरिक कार्यक्रम में उपस्थित रहे,,