जांजगीर-चांपा

ग्राम भादा की महिला सरपंच एवं नारीशक्ति ने शराब बंदी को लेकर गांव में छेड़ी मुहिम .. बेंचने वाले और खरीदारों की गांव में अब ख़ैर नहीं !

संवाददाता – लोकनाथ साहू / मनमोहन

 

जांजगीर चांपा :- नशाबंदी की ओर कदम बढ़ाते हुए ग्राम पंचायत भादा की सरपंच श्रीमती लक्ष्मी बाई चौहान एवं महिला वार्ड पंचों ने अपने गांव में पूर्ण शराबबंदी का संकल्प लिया है। गांव में नशे से संबंधित अब कोई भी अवैध गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कोई भी व्यक्ति अगर गांव में अवैध रूप से शराब बनाते और बिक्री करते हुए पकड़ा गया तो उसे सीधे दंडित किया जाएगा। साथ ही कानून के हवाले कर दिया जाएगा। गांव को नशामुक्त बनाने का यह बीड़ा ग्राम पंचायत भादा की महिला सरपंच लक्ष्मी बाई चौहान एवं महिला वार्ड पंचों ने लिया है। इन नारी शक्तियों ने अपने पंचायत में शराबबंदी को लेकर यह मुहिम छेड़ी है। महिला सरपंच लक्ष्मी बाई चौहान एवं अन्य पंचों के मुताबिक, महिलाओं के लिए आज शराब एक अभिशाप से कम नहीं है।

शराब के चलते ही आज कई घर टूट चुके हैं तो कई परिवार बिखर गए हैं। घरों में कलह की वजह भी शराब बन रहे हैं। बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है। पंचायती राज में महिलाओं ने 50 प्रतिशत का आरक्षण दिया जा रहा है। ऐसे में हमारा फर्ज है कि कम से कम अपने पंचायत क्षेत्र में भी अपनी बहनों के मान-समान और घर-परिवार के लिए पहल की जाए। इसमें गांव की महिलाओं के साथ बैठक पहले आयोजित की गई जिसमें सभी बहनों ने एक स्वर में इस मुहिम से जुड़ने की बात कही। इसके बाद जाकर गांव में शराबबंदी का नियम लागू किया गया है। इसके विरूद्ध जाने पर दंडात्मक कार्रवाई होगी। भादा ग्राम में प्रत्येक दिन शाम को सरपंच एवं ग्राम की अन्य महिलाओं सहित पूरे ग्राम का भ्रमण करकें लोगों को सजग एवं अवगत किया जा रहा है और इस पहल में छोटी बड़ी हर उम्र की लड़कियां , महिलाएं एवं समस्त नारी शक्ति एकत्रित होकर बुलंद आवाजों में लोगों को चेतावनी देते हुए भ्रमण कर रही है और सरपंच लक्ष्मी बाई चौहान ने बताया की अभी घुम घुमकर अगाह किया जा रहा है इसके बाद भी नहीं बदलाव आया तो नाम चिन्हित करकें पुलिस के हवाले किया जायेगा गांव में बहार अन्य गांवों से शराब लेने आने और बेंचने वाले दोनों के उपर महिला शक्ति द्वारा कार्यवाही की जायेंगी और जुर्माना भी लगाया जायेगा ग्राम पंचायत भादा की इस सराहनीय पहल से अन्य ग्राम पंचायतों की सीखनें की आवश्यकता है नशा मुक्त ग्राम के लिए शराबंदी के लिए भादा की ग्राम प्रधान एवं नारीशक्ति की शानदार पहल।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!