विधायक बालेश्वर साहू के खिलाफ 420 का मामला दर्ज करवाने वाले किसान ने प्रेसवार्ता कर कई आरोप लगाए.

संवाददाता – लोकनाथ साहू / मनमोहन
जांजगीर चांपा (शक्ति)- जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू और उसके सहयोगी गौतम राठौर के खिलाफ 420 का मामला दर्ज करवाने वाले किसान राजकुमार शर्मा ने प्रेस वार्ता की और विधायक पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया.पीड़ित किसान से विधायक पर लगाया धमकी का आरोप: पीड़ित किसान ने प्रेस वार्ता कर बालेश्वर साहू की धमकी का ऑडियो प्रेस के सामने रखा. किसान ने अपने परिवार को बालेश्वर साहू और गौतम राठौर से जान का खतरा होना बताया और पुलिस से जल्द से जल्द विधायक की गिरफ्तारी की मांग और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है.विधायक पर किसान की जमीन पर केसीसी लोन निकालने का आरोप: किसान ने बताया कि उनके साथ फर्जीवाड़ा भी हुआ और घर में घुसकर मारपीट भी की गई. राजकुमार शर्मा ने बताया कि विधायक बालेश्वर साहू और गौतम राठौर ने मिलकर 42 लाख 78 हजार रुपये का फर्जीवाड़ा किया. जिसकी शिकायत 5 जनवरी 2021 में की. 22 जनवरी 2021 को विधायक और उनके लगभग 50 सहयोगियों ने घर में घुसकर हम पर आक्रमण किया.इस शिकायत पर एफआईआर दर्ज होने के बाद विधायक बालेश्वर साहू ने जान से मारने की धमकी दी है. शासन प्रशासन से निवेदन है कि ऐसे गुंडागर्दी करने वाले विधायक को तुरंत गिरफ्तार करें और मेरे और मेरे परिवार की रक्षा करें. यदि हमारे परिवार के साथ कुछ भी होता है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी विधायक बालेश्वर साहू की होगी.4 साल बाद दर्ज हुआ मामला:बालेश्वर साहू 2015 से 2020 तक सहकारी बैंक बम्हनीडीह चांपा में मैनेजर के पद पर पदस्थ थे. गौतम राठौर उनके अधीनस्थ कर्मचारी था. दोनों पर आरोप है कि उन्होंने सरवानी गांव के किसान राजकुमार शर्मा की 50 एकड़ जमीन पर किसान क्रेडिट कार्ड से 42 लाख रुपये से ज्यादा का लोन निकाला और पैसे हड़प लिए. पैसे मांगने पर राजकुमार शर्मा और उसके परिवार के साथ मारपीट की.
संवाददाता – लोकनाथ साहू
संपर्क सूत्र – 6262988543