चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त हुए – प्रकाश अग्रवाल,,
पूरे प्रदेश भर के अलग-अलग जिलों से आ रही बधाइयां,,

चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त हुए – प्रकाश अग्रवाल
जांजगीर चांपा। रिपोर्ट कृष्णा। व्यापार हितों को ध्यान रखते हुए छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज रायपुर ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार कर रही है इसी तारतम्य में2025 से 2028 की वर्तमान में विस्तार स्वरूप अपनी नई कार्यकारिणी में चांपा के प्रकाश अग्रवाल को प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है । यह नियुक्ति छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज रायपुर के प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी के द्वारा प्रदेश कार्यकारी माहमंत्री अमर सुल्तानिया की अनुशंसा पर की गई है । आपको बता दे प्रकाश अग्रवाल चांपा चैंबर के संस्थापक अध्यक्ष के रूप में लगातार व्यापारी हितों की लड़ाई लड़ते रहे है और इसके फल स्वरूप चैंबर के प्रति उनके झुकाव को देखते हुए श्री अग्रवाल को प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है। चांपा चैंबर के सम्मानित सदस्यों ने उनकी नियुक्ति को चैंबर में अधिक बल प्रदान करने जैसा बताया है । उनके समर्थकों ने यह भी कहा है कि प्रकाश अग्रवाल को उपाध्यक्ष बनाने के लिए प्रदेश कमिटी का बहुत बहुत आभार प्रकट करते हुए प्रदेश कमिटी और श्री अग्रवाल को अपनी बधाई प्रेषित की है और कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों में हर्ष का माहौल बन हुआ है।
मीडिया से बात करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि मैं सदा ही चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित था और रहूंगा मैने पूर्व में भी व्यापार हित में कई लड़ाई लड़ी है और आगे भी जरूरत पड़ने पर लड़ते रहूंगा। अगर व्यापारी को किसी भी प्रकार की तकलीफ होती है तो मैं अपने इस संगठन के माध्यम से व्यापार और व्यापारी हित की लड़ाई लड़ता रहूंगा और उस व्यापारी के साथ अंतिम चरण तक बने रहेंगे ।