चाम्पा नगर पालिका क्षेत्र में बने सामुदायिक शौचालय में लटका ताला अधिकारी हुए मौन जनप्रतिनिधि जनता से नहीं है सरोकार,,,
आये दिन चांपा नगर पालिका प्रशासन की विकास कार्यो का खुल रहा हैं पोल,,,

आये दिन चांपा नगर पालिका प्रशासन की विकास कार्यो का खुल रहा हैं पोल,,,
जांजगीर चांपा। चांपा नगर पालिका क्षेत्र के गांधी भवन के पास लाखों रुपये खर्च कर सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है। कई साल शौचालय बने हो गया है। इसके बाद भी चाम्पा नगर पालिका की ओर से नगर वासियों की सुविधा के लिए शौचालय को चालू नहीं किया गया है। सामुदायिक शौचालय जनता के लिए चालू न किए जाने से ग्रामीण खुले में शौच को विवश हैं। इसी तरह चाम्पा नगर पालिका के अधिकांश सामुदायिक शौचालय में निर्माण पूरा होने के बाद भी ताला बंद कर दिया गया है। शौचालय का ताला खोलकर चालू कराने को आए दिन नगर वासियों की ओर से विभागीय अधिकारियों को अवगत कराई गई हैं। बावजूद इसके चाम्पा नगर पालिका की मनमर्जी के आगे अधिकारियों का निर्देश भी बेअसर साबित हो रहा है। यह केवल एक शौचालय की बदहाली नहीं है बल्कि पूरे नगर पालिका क्षेत्र में बने अधिकांश सामुदायिक शौचालयों की यही स्थिति है। ऐसे शौचालयों का ताला खोलवाकर शहर वासियों को सुविधा मुहैया कराए जाने को जिम्मेदार अधिकारी भी गंभीर नहीं हैं।
मामले का खुलासा ऐसे हुआ :-
ग्रामीण क्षेत्र से एक महिला चाम्पा मंदिर दर्शन करने के लिए आई हुई थी। महिला के द्वारा चाम्पा के एक युवक से शौचालय का पता पूछने पर गांधी भवन के पास बने सामुदायिक शौचालय का पता बताया महिला के द्वारा शौचालय के पास जा के देखा गया तो शौचालय में ताला लटका हुआ था,,चांपा के युवक ने इसकी जानकारी सोसल मीडिया में वाइरल कर दी चाम्पा नगर पालिका के विकास कार्य का खुल रहा है पोल,,,युवक ने बताया कि सामुदायिक शौचालय के पास नशेड़ियों का जमावड़ा भी लगा रहता है,,,
भोला सिंह (CMO चांपा)
मुख्य नगर पालिका अधिकारी का इस मामले में कहना हैं। इसकी जानकारी मुझे नही हैं। खुला तो रहना चाहिये। लेकिन मैं एक बार दिखवा लेता हूँ।