Blogकृषिक्राइमखेलगैजेट्सछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीदुर्ग संभागदेशधार्मिकबस्तर संभागबिलासपुर संभागमनोरंजनराजनीतिरायपुर संभागलाइफ स्टाइलविदेशव्यापारसरगुजा संभाग
ग्राम पंचायत पिसौद के शासकीय हाईस्कूल प्रबंध एवं विकाश समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष बने ठा. अमन सिंह क्षत्रिय

ग्राम पंचायत पिसौद के शासकीय हाईस्कूल प्रबंध एवं विकाश समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष बने ठा. अमन सिंह क्षत्रिय
जांजगीर चाम्पा। ब्यूरो रिपोर्ट। शासकीय हाईस्कूल पिसौद के शाला विकाश समिति पर अमन सिंह क्षत्रिय की नियुक्ति हुई है इस अवसर पर जांजगीर चांपा जिला के प्रभारी मंत्री (छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री) श्री ओ.पी. चौधरी पूर्व छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष मा. नारायण चंदेल जी, भाजपा जिला अध्यक्ष गुलाब सिंह चंदेल जी,जांजगीर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भुनेश्वर साहू जी महामंत्री अजय राठौर, जांजगीर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ठाकुर जी, प्रमोद कश्यप, किशन यादव और त्रिलोक साहू ने सुभकामनाएं दी है।वही अमन सिंह क्षत्रिय ने कहा कि मैं इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा पूर्वक निभाउंगा और शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए काम करूंगा!