छत्तीसगढ़

राशनकार्ड से हटाए गए 1 लाख 93 हजार से ज्यादा सदस्य

राशन कार्डों का भौतिक सत्यापन के बाद लिया निर्णय । प्रदेश के सभी जिलों में खाद्य विभाग के द्वारा राशन कार्डों का भौतिक सत्यापन कराने के बाद पूरे प्रदेश में 82 लाख 63 हजार राशन कार्ड जारी किए गए हैं। जिसमें सदस्यों की संख्या 2 करोड़ 73 लाख 61 हजार 287 हैं। खाद्य विभाग द्वारा कराए गए भौतिक सत्यापन के दौरान पूरे प्रदेश के 1 लाख 93 हजार 67 सदस्यों के नाम राशन कार्ड से निरस्त किए गए हैं।खाद्य विभाग के द्वारा राशन कार्डों का भौतिक सत्यापन के दौरान राशन कार्ड में कई ऐसे सदस्यों के नाम सामने आए हैं जिनकी या तो मौत हो गई है या फिर जो पलायन कर गए हैं। रायपुर जिले में 6 लाख 96 हजार राशन कार्ड जारी किए गए हैं। भौतिक सत्यापन के दौरान इसमें रायपुर जिले के 17351 सदस्यों के नाम कार्ड से निरस्त किए गए। पलायन करने वाले लोग अगर वापस आकर कार्ड में अपना नाम जुड़वाना चाहते हैं तो फि र से खाद्य विभाग के द्वारा नाम जोडऩे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
छत्तीसगढ़ में राशनकार्ड रायपुर जिले के फू ड कंट्रोलर भूपेंद्र मिश्रा ने बताया जिले में राशन कार्डों के सत्यापन का कार्य किया गया है। रायपुर जिले में 6 लाख 96 हजार राशन कार्ड जारी किए गए हैं। भौतिक सत्यापन के दौरान डोर टू डोर जाकर जनपद स्तर पर जनपद के कर्मचारी और नगरीय निकाय स्तर पर जोन के कर्मचारियों के द्वारा सत्यापन किया गया है। इस दौरान जिनकी मौत हो गई है और जो लोग पलायन कर चुके हैं, उनके राशन कार्ड निरस्त किए गए हैं। जिले में ऐसे लोगों की संख्या 17 हजार 351 है, जिनके राशन कार्ड निरस्त किए गए हैं। छत्तीसगढ़ में लगभग 2 लाख राशन कार्ड निरस्त पूरे प्रदेश में 82 लाख 63 हजार राशन कार्ड जारी किए गए हैं. जिसमें सदस्यों की संख्या 2 करोड़ 73 लाख 61 हजार 287 सदस्य हैं. खाद्य विभाग द्वारा कराए गए भौतिक सत्यापन के दौरान पूरे प्रदेश के 1 लाख 93 हजार 67 सदस्यों के नाम राशन कार्ड से निरस्त किए गए हैं। इन जिलों में निरस्त किए गए इतने सदस्यों के नाम
रायपुर जिले के 17351 सदस्यों के नाम राशन कार्ड से निरस्त किए गए। बिलासपुर जिले में 17067 सदस्य, दुर्ग जिले से 15711, कोरबा जिले से 10221, जशपुर जिले से 9681, सरगुजा जिले से 8859, महासमुंद जिले से 8437, बलौदा बाजार जिले से 8335, सक्ति जिले से 7669, राजनादगांव जिले से 6879 सदस्यों के नाम राशन कार्ड से निरस्त किए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!