ग्रामीणों ने महिला समूह पर राशन गबन करने का लगाये आरोप,,

ग्रामीणों ने महिला समूह पर राशन गबन के लगाए आरोप
ग्राम पंचायत मुड़पार की सार्वजनिक राशन वितरण का मामला
सक्ती। रिपोर्ट कृष्णा टण्डन। जिले के विकास खण्ड मालखरौदा अंतर्गत ग्राम पंचायत मुड़पार के शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालक जय माँ महामाया स्व सहायता समूह पर ग्रामीणों ने बहुत ही गंभीर आरोप लगाए हमारी टीम को ग्रामीणों द्वारा बताया गया की अधिकांश लोगों को तीन माह से राशन नहीं बाटा जा रहा तथा राशन को कम दिया जा रहा है ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाते हुए चोर तक कह डाला और मीडिया के जबाबों से बचते नजर आए तथा उनके ऊपर राशन गबन के भी आरोप लगाए राशन गबन के आरोप लगाए फिर भी प्रशासन का इस और कोई ध्यान नहीं क्या जिले के मुखिया इस प्रकार गरीबों के राशन का गोलमोल करने बालो पर कार्यवाही कर पाएंगे जिससे गरीब जनता का राशन उन्हे बगैर परेशानी के मिल सके.
फूड स्पेक्टर पर भी लगाये गंभीर आरोप
आपको बता दे कि इस क्षेत्र के फूड स्पेक्टर पर भी गंभीर आरोप महिला समूह के सदस्य द्वारा लगाए गए कि प्रत्येक माह फूड स्पेक्टर को 6 हजार रुपये दिया जाता रहा है यह हम नही बल्कि समूह की हिसाब में दिए गए राशि को बयान किया जा रहा है इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है जिसकी देखरेख में प्रत्येक माह राशन की वितरण किया जाता है वही फूड सेक्टर प्रत्येक माह 6 हजार रुपये की अवैध वसूली कर रहा है जिसकी कारण महिला समूह की मनमानी चरम पर है
96 क्विंटल चावल हेराफेरी की आशंका
आपको बता दे कि मौके पर पत्रकारों द्वारा निरीक्षण किया गया जिसमे जिस तरह से राशनकार्ड धारियों को चावल वितरण करने के लिए बाकी है उस हिसाब से चावल की स्टाक कमी होने की आशंका है महिला समूह के द्वारा गोलमोल जवाब से स्पष्ट आशंका है कि कहि न कही चावल की हेराफेरी किया गया होगा।