चन्दपुर नगर पंचायत के सहायक राजस्व निरीक्षक चंदराम साहू को शासन ने किया निलंबित,,

चन्दपुर नगर पंचायत के सहायक राजस्व निरीक्षक चंदराम साहू को शासन ने किया निलंबित
जिला सक्ती। ब्यूरो रिपोर्ट। के नगर पंचायत चन्द्रपुर के 18 दुकानो की नीलामी कार्यवाही नहीं होने पर मासिक किराये पर देने का प्रयास करने एवं वर्ष 2015 से लेकर 2021 तक किराया की राशि जमा नहीं कराने व वसूली शिकायत प्राप्त होने के बाद कराई गयी प्रकरण को छिपाने के लिए ऐसा किया गया है जिसके लिए चंदराम साहू सहायक राजस्व निरीक्षक को उत्तरदायी पाये गये है। राज्य शासन एतद द्वारा चंदराम साहू सहायक राजस्व निरीक्षक नगर पंचायत चन्द्रपुर को छत्तीसगढ़ नगर पालिका कर्मचारी (भती तथा सेवा शर्ते ) नियम 1968 के नियम 53 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित करता है। निलंबन अवधि में साहू का मुख्यालय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास क्षेत्रीय कार्यालय बिलासपुर नियत किया गयाहैं उन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
विदित हो कि उक्त प्रकरण के संबंध में शिकायत कर्ता ने शासन के हुए आर्थिक क्षति / राशि गबन लगभग 12 लाख रूपये की वसूली करने एवं संबंधित के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने की शिकायत शासन स्तर एवं पुलिस अधीक्षक सक्ती को पत्र प्रेषित किया है। तथा शिकायतकर्ता ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से दण्ड प्रकरिया संहित की घारा 197 के तहत दांडिक अभियोजन की स्वीकृति हेतु अनुमति के लिए नोटिस शासन स्तर के उच्चाधिकारियो को प्रेषित किया है।