बिलासपुर संभाग

नौकरानी ने सोने के जेवर किये पार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर । जिले के सकरी थानाक्षेत्र में एक नौकरानी ने जिस घर पर काम करती थी वहां से लाखों रूपये के सोने के जेवर पार कर दिये। हालांकि पुलिस ने आरोपियां को चोरी को कुछ घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया तथा उसके कब्जे से चोरी के गहने बरामद कर लिया है। मामले में पुलिस ने चोरी के गहने खरीदने वाले दुकानदारों को भी गिरफ्तार किया है तथा धारा 305(्र),317(2),3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 18-06-20025 को प्रार्थिया श्रीमती रजनी सिंह पति अरविंद सिंह उम्र 43 वर्ष निवासी आसमा कालोनी थाना सकरी ने थाने में लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 10-05-2025 को सुबह करीबन 11-00 बजे घर के अंदर आलमारी में अपना सोने का चैन पेण्डेंट लगा हुआ, मंगल सूत्र, कान की बाली व नगदी 11000 रूपये कुल कीमती 2,09,321 रूपये रखी थी। दिनांक 17-06-2025 को अपने घर के अलमारी को चेक करने पर उसमें रखे सोने के जवर व नगदी रकम नही थे जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया। एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपियो की पता तलाश हेतु मुखबीर लगाया गया। विवेचना दौरान प्रार्थिया के घर में काम करने वाली नौकरानी दुर्गश्वरी वर्मा से पूछताछ किया गया। दुगेश्वरी वर्मा द्वारा पहले पुलिस को गुमराह किया लेकिन कडाई से पूछताछ करने पर सोने के जेवर चोरी करना स्वीकार कर लिया। जिसके बाद आरोपियां द्वारा चोरी गए 01 जोड़ी सोने की बाली अपने भाई हरिशंकर कयश्प के सहयोग से ग्राम मोहतराकुर्मी थाना लालपुर निवासी विनोद सोनी के पास बेचना बताया। जिसपर आरोपियो के बयान के आधार पर दुगेश्वरी वर्मा से चोरी गए सोने का चैन, मंगलसूत्र एवं नगदी 1500 रूपये, विनोद सोनी के कब्जे से 01 जोड़ी सोने का बाली तथा हरिशंकर कश्यप से 2200 रूपये कुन कीमती 2,01,931 रूपये जप्त किया गया।
मामले में पुलिस ने दुर्गेश्वरी वर्मा पति प्रमोद वर्मा उम्र 23 वर्ष साकिन अटल आवास सकरी थाना सकरी,हरिशंकर कश्यप पिता सालिक राम कश्यप उम्र 25 वर्ष साकिन अटल आवास सकरी थाना सकरी तथा विनोद सोनी पिता स्व कन्हैया लाल सोनी उम्र 62 वर्ष निवासी ग्राम मोहतरा कुर्मी थाना लालपुर जिला मुंगेली को गिरफ्तार किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!