अवैध रेत उत्खनन करते पकड़े गए 11 हाईवे एक चैन माउंटेन मशीन को एसडीएम नें किया जप्त,,
जिले में लगातार बढ़ते जा रहा है अवैध रेत खनन का मामला,,

अवैध रेत उत्खनन करते पकड़े गए 11 हाईवे एक चैन माउंटेन मशीन को एसडीएम नें किया जप्त,,
जांजगीर चम्पा। ब्यूरो रिपोर्ट। जिले बम्हनीडीह विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमोदी में बड़ी तादात में रेत का अवैध उत्तखनन और अवैध परिवहन करतें एसडीएम तहसीलदार थाना प्रभारी और सीएमओ द्वारा छापेमार कार्यवाही किया गया,कार्यवाही में 11 हाइवा और एक चैन माउंटेन मशीन को भी जप्त किया गया हैं, जिले में लगातार अवैध रेत उत्तखनन का कारोबार बढ़ते जा रहा हैं लेकिन खनिज विभाग की उदासीनता से रेत के काला कारोबारीयों का हौसला और भी बुलंद होते जा रहा हैं।
लेकिन एसडीएम सुमित बघेल के द्वारा लगातार अभियान चला कर अवैध रेत खनन और परिवहन के ऊपर कार्यवाही किया जा रहा हैं। आपको बता दे कि जिले में रेत माफियाओं के ऊपर जब तक लगाम नही लगेगा तब तक हसदेव नदी के सीना को इन रेत माफियों द्वारा छल्ली छल्ली किया जा रहा हैं। 11 हाइवा और 1 चैन माउंटेन मशीन को जप्त कर खनिज विभाग को सौंपा गया हैं।।