तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार छात्र को कुचला, मौके पर हुई मौत

बिलासपुर। बिलासपुर के सीपत थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक 19 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। हादसा सोमवार 6 अक्टूबर को नवाडीह चौक के पास तब हुआ, जब तेज रफ्तार कोयला लोड ट्रेलर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। मृतक की पहचान खिलेश चंद्राकर के रूप में हुई है, जो अपनी पढ़ाई जारी रखते हुए 12वीं कक्षा में था।
जानकारी के अनुसार, खिलेश अपने रिश्तेदार के यहां दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने अकलतरा गया था। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वह बाइक से वापस अपने गांव लौट रहा था। रास्ते में मोबाइल पर मैप देखकर वह गलत रास्ते पर चल पड़ा और सीपत के बजाय नवाडीह चौक पहुंच गया। इसी दौरान बलौदा की ओर से आ रहे ट्रेलर ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी। हादसे के बाद युवक ट्रेलर के पहिए के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई और उसकी लाश गंभीर रूप से क्षत-विक्षत हो गई। खिलेश अपने घर का इकलौता पुत्र था। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मृतक के शव को सड़क से हटाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मर्चुरी में सुरक्षित रखवाया। मामले की जांच सीपत थाना पुलिस कर रही है।