डॉ. रमन सिंह ने AI आधारित डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म ऑपरेशन सिंदूर का किया औपचारिक शुभारंभ,,

डॉ. रमन सिंह ने AI आधारित डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म ऑपरेशन सिंदूर का किया औपचारिक शुभारंभ
रायपुर। ब्यूरो रिपोर्ट। छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर में एक ऐतिहासिक सांस्कृतिक पहल का साक्षी बना, जब विधानसभा अध्यक्ष *माननीय डॉ. रमन सिंह जी* ने ऑपरेशन सिंदूर नामक डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म का औपचारिक विमोचन किया। यह फ़िल्म बियोंड एंटरटेनमेंट द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की सहायता से निर्मित की गई है। फ़िल्म के निर्माता अंशु सिंह (अभिषेक सिंह ठाकुर) हैं, जिन्होंने इस संवेदनशील विषय को तकनीक और भावनाओं के समन्वय से एक प्रभावशाली डॉक्यूमेंट्री के रूप में प्रस्तुत किया है। ऑपरेशन सिंदूर फ़िल्म कश्मीर के पहलगाम में 23 अप्रैल को हुए आतंकी हमले की वास्तविक घटना पर आधारित है। यह फ़िल्म न केवल उस दर्दनाक घटना को सामने लाती है, बल्कि भारत की जवाबी कार्यवाही ऑपरेशन सिंदूर को भी उजागर करती है। इस अवसर पर डॉ. रमन सिंह जी ने कहा : यह फ़िल्म एक सशक्त उदाहरण है कि कैसे तकनीक का उपयोग कर हम समाज को जागरूक और प्रेरित कर सकते हैं। अंशु सिंह और उनकी टीम का प्रयास निश्चित ही प्रशंसा योग्य है।