मिडिल स्कूल चांपा में विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

संवाददाता – लोकनाथ साहू / मनमोहन
जांजगीर चांपा (शक्ति) आज् दिनांक 15/10/2025 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार मिडिल स्कूल चांपा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमे पैरालिगल वालेंटियर डलेश्वर प्रसाद पटेल द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के गठन एवं उद्देश्य, मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य, गुड टच बेड टच, मध्यस्थता, लोकआदलत, आशा, डान, साथी अभियान, लोकपाल, मोटर व्हीकल एक्ट ,प्रथम सूचना रिपोर्ट, एवं पैरालिगल वालेंटियर सुशील कुमार सूर्यवंशी के द्वारा बाल विवाह ,बाल श्रम, स्पॉन्सरशिप योजना, निःशुल्क कानूनी सहायता, लैंगिक उत्पीडन से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 ,बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, बच्चों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 1098 के संबंध में नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 ,महिला हेल्पलाइन नंबर 1091 जानकारी दी।
*नालसा* की 10 योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए –
:- नालसा बच्चों को विधिक सेवाएं एवं बच्चों के संरक्षण के लिए विधिक सेवाएं योजना, एवं महिला सुरक्षा एप्प अभिव्यक्ति ऐप की जानकारी देते हुए डाउनलोड करने को कहा गया। शिविर मे स्कूल के प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
संवाददाता – लोकनाथ साहू
संपर्क सूत्र – 6262988543




