गौरव ग्राम पंचायत सिवनी नैला में श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन भक्तों का उत्साह चरम पर

सिवनी नैला के गौरव ग्राम पंचायत में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा में तीसरे दिन भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। कथा वाचक आचार्य प्रवीण मिश्रा ने अपनी प्रभावशाली वाणी और भक्ति से भरे प्रवचनों से श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।आयोजन के मुख्य यजमान रामनारायण वस्त्रकार और सुनीता वस्त्रकार ने कथा की सफलता में प्रमुख भूमिका निभाई है। आज की कथा के मुख्य प्रसंग तीसरे दिन की कथा में सृष्टि उत्पत्ति, वराह अवतार, और सती-ध्रुव चरित्र जैसे प्रसंगों का संक्षिप्त वर्णन किया गया। आचार्य मिश्रा ने धर्म के गूढ़ अर्थों को सरल और मार्मिक शैली में प्रस्तुत किया, जिससे उपस्थित भक्तों ने इसे पूरी भक्ति और आस्था के साथ ग्रहण किया। आगामी कार्यक्रम आयोजन के अगले दिनों में भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं, गीता उपदेश, और अन्य प्रेरणादायक प्रसंगों का वर्णन होगा। भक्तों की बढ़ती संख्या आयोजन की सफलता और लोगों के धर्म के प्रति समर्पण को दर्शाती है।