मितानिनों को साड़ी व श्रीफल भेंट कर किया गया सम्मान समाज विकास में मितानियों का खासा योगदान : श्रीमती नम्रता कन्हैया राठौर

जांजगीर चाम्पा। ब्यूरो रिपोर्ट। बलौदा विकासखंड अंतर्गत ग्राम दहकोनी में मितानिनों का सम्मान जनपद पंचायत बलौदा के अध्यक्ष श्रीमती नम़ता कन्हैया राठौर सरपंच खिलेश्वरी श्रीवास के द्वारा साडी व श्रीफल प्रदान कर किया गया मितानिनों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि आप सब के सहयोग से सरकार की योजना घर घर पहुंच रही है और जनता को उसका लाभ मिल रहा है चाहे वह गर्भवती महिलाओं को प़सव दर्द आने पर उन्हें अस्पताल ले जाना हो या टीकाकरण कराना हो या आयुष्मान कार्ड बनाना है नशा बदी का प्रयास करना हो आप अपने कर्तव्यों को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ती है स्वास्थ्य शिक्षा और स्वच्छता अभियान में अपनी भूमिका निभाती है इस अवसर पर मितानिन पुष्पा बाई, लक्ष्मी बाई, तीजमत बाई, लखेश्वरी, कलेन्द्री बाई, सरोज बाई का सम्मान किया गया ग्राम सचिव राजेश्वर माथुर, पंच उपसरपंच रोजगार सहायक एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।