ग्राम पंचायत सोठी में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आज प्रथम दिवस प्रसिद्ध राष्ट्रीय कथावाचक आचार्य पंडित युवराज पांडे जी के मुख वचनों से भगवत रस का पान करेंगे भक्तगण

संवाददाता – लोकनाथ साहू / मनमोहन
जांजगीर चांपा :- ग्राम पंचायत सोठी में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आज प्रथम दिवस प्रसिद्ध राष्ट्रीय कथावाचक आचार्य पंडित युवराज पांडे जी के मुख वचनों से भगवत रस का पान करेंगे भक्तगण।
ज्ञात हो की छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले से आने वाले आचार्य पंडित युवराज पांडे विगत दिनों पूरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रातों रात चर्चा में आ गए थें उनके द्वारा व्यासपीठ से गायें गये छत्तीसगढ़ी भक्ति पचरा गीत लोगों को ख़ूब पसंद आया था और यह भक्ति पचरा गीत ट्रेंड पर चल रहा था।
श्रीमद्भागवत कथा आज 11 सितंबर से 17 सितंबर तक सोठी ग्राम पंचायत के शासकीय हाईस्कूल मैदान भाटापारा में चलेगा जिसका प्रथम दिवस आज कलश यात्रा से प्रारंभ हुआ।
सात दिवसीय चलने वाली इस श्रीमद्भागवत कथा में व्यवस्थापकों द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है की प्रतिदिन लगभग आसपास के क्षेत्रों से दस से बीस हजार की संख्या में श्रोताओं की पहुंचेने की आशंका है और उसके अनुरूप भोजन व्यवस्था और पर्याप्त क्षेत्र में पंडाल की व्यवस्था आयोजकों द्वारा की गयी है।
संवाददाता – लोकनाथ साहू
संपर्क सूत्र – 6262988543