शैक्षिक नवाचार व उत्कृष्ट कार्यों के लिए श्रीमती ज्योति सराफ को टीम विनोबा की ओर से जिला स्तरीय ‘पोस्ट ऑफ द मंथ’ सम्मान मिला,,

शैक्षिक नवाचार व उत्कृष्ट कार्यों के लिए श्रीमती ज्योति सराफ को टीम विनोबा की ओर से जिला स्तरीय ‘पोस्ट ऑफ द मंथ’ सम्मान मिला,,
जांजगीर चांपा। रिपोर्ट कृष्णा टण्डन। शैक्षिक नवाचार, समावेशी शिक्षण विधियों और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सतत योगदान के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुरदा की व्याख्याता श्रीमती ज्योति सराफ को टीम विनोबा की ओर से ‘डिस्ट्रिक्ट लेबल पोस्ट ऑफ द मंथ सम्मान’ प्रदान किया गया। यह सम्मान जिला कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे (भा.प्र.से.) के करकमलों से प्रदान किया गया। श्रीमती सराफ द्वारा विद्यालय में डिजिटल शिक्षण, नैतिक शिक्षा, कौशल उन्मुख गतिविधियों, दिव्यांगजनों के लिए समावेशी प्रयास, तथा विद्यार्थियों की रचनात्मक अभिव्यक्ति को बढ़ावा देने जैसे नवाचारी कार्यों को विशेष रूप से सराहा गया।
उनकी इस उपलब्धि ने न केवल विद्यालय, बल्कि पूरे शिक्षा विभाग को गौरवान्वित किया है। इस सम्मान को पाकर उन्होंने इसे बच्चों व विद्यालय को समर्पित करते हुए कहा कि यह प्रेरणा आगे और बेहतर कार्य करने की दिशा में बल प्रदान करता है।