Blogकृषिक्राइमखेलगैजेट्सछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीदुर्ग संभागदेशधार्मिकबस्तर संभागबिलासपुर संभागमनोरंजनराजनीतिरायपुर संभागलाइफ स्टाइलविदेशव्यापारसरगुजा संभाग
सेवा सहकारी समिति चोरिया में हर्सोउल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस,,

सेवा सहकारी समिति चोरिया में हर्सोउल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस,,
जांजगीर चाम्पा। ब्यूरो रिपोर्ट। जिले के बम्हनीडीह विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चोरिया में आज स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सेवा सहकारी समिति मर्या. चोरिया प. क्र.752 में पुरुषोत्तम सूर्यवंशी के मुख्य आतिथ्य में ध्वज फहराया गया। ग्राम चोरिया के अनेक जगहों में बड़े आन बान शान से तिरंगा को सलामी दिया गया। कार्यक्रम में संस्था प्रबंधक शिवलाल बरेठ कम्प्यूटर संचालक संतोष श्रीवास हमारे वरिष्ठ कार्यकर्ता विष्णु देवांगन,जीवधन सुर्यवशी शत्रुहन देवांगन,नंदगोपाल,संतोष लालमन,श्रवण,साहेबलाल,राकेश ग्रामीणों व कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहें।



