नेता जी चौक में करोड़ों की संपत्ति पर शंकर सिंघानिया का कब्जा, 5 डिसमिल जमीन पर कब्जा कर दुकान बनाने का आरोप – रमेश चंद्र पांडेय

हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट को दिया निर्देश, टीम गठित कर करे जांच,जमीन का सीमांकन व पूर्णतः निर्णय देकर हमे करे सूचित,जांजगीर नेता जी चौक के पास हैं करोड़ों की जमीन,
जांजगीर चांपा। रिपोर्ट कृष्णा टण्डन। जिले की रहने वाली महिला प्रेम पांडेय विगत 27 वर्षों से जांजगीर नेता जी चौक के पास अपने हिस्से की 5 डिसमिल जमीन को पाने के लिए लगातार संघर्ष कर रही हैं, पहले तो शंकर सिंघानिया के पक्ष में कोर्ट ने फैसला किया,जिसके बाद प्रेम पांडेय ने हाईकोर्ट में अपील की तब जाकर हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट को निर्देश किया कि राजस्व की टीम गठित कर जमीन का सीमांकन कर पूर्णतः निर्णय देकर सूचित किया जाए, निर्देश मिलते ही जांजगीर राजस्व की टीम गठित कर जांजगीर नेता जी चौक के पास की जमीन 3807/23 खसरा नंबर, 3807/8 और 3807 खसरा नंबर की जमीन का सीमांकन किया गया जिसमे सभी जमीन मालिकों ने अपना दस्तावेज मौके पर दिखाया , मगर शंकर सिंघानिया ने अपने जमीन का दस्तावेज नहीं दिखाया , प्रेम पांडेय के पति ने शंकर सिंघानिया पर आरोप लगाया हैं पूर्व में हाईकोर्ट ने निर्माण कार्य पर रोक लगाते हुए स्टे दिया था, आवेदक के द्वारा जब हाईकोर्ट के स्टे को जब जांजगीर एसडीएम,तहसीलदार को दिखाया गया तब आवेदक को उस समय प्रशासन व राजस्व के अधिकारियों के द्वारा कोई सहयोग नहीं दिया गया था, इस मौके का फायदा उठाते हुए शंकर सिंघानिया ने जमीन पर कब्जा कर पूर्णतः मकान बनाकर दुकान का संचालन किया जा रहा हैं, जिसके बाद हाल ही में फिर हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट को पत्र लिखकर निर्देशित किया हैं की एक टीम गठित कर आवेदक की जमीन और आसपास की जमीनों का सिमांकन कर पूर्णतः निर्णय देकर हमे सूचित किया जाए, यह सीमांकन अब 6 वी बार हुआ हैं आसपास के सभी जमीन मालिकों को नोटिस देकर मौके पर रहने कहा गया था ,सभी जमीन मालिक दस्तावेज लेकर मौके पर मौजूद रहे , मगर हमेशा की तरह शंकर सिंघानिया अपनी जमीन का दस्तावेज नहीं दिखाया , अब देखना होगा कि राजस्व की टीम निष्पक्ष जांच कर सही रिपोर्ट सौपती हैं या नहीं यह तो जांच अधिकारियों के ऊपर एक बड़ा सवाल खड़ा करता हैं।