Blogकृषिक्राइमखेलगैजेट्सछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीदुर्ग संभागदेशधार्मिकबस्तर संभागबिलासपुर संभागमनोरंजनराजनीतिरायपुर संभागलाइफ स्टाइलविदेशव्यापारसरगुजा संभाग
सरपंच प्रतिनिधि राकेश चंद्रा ने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक तिहार हरेली की सभी ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियों को अपनी शुभकामनाएं दी

जैजैपुर। ग्राम पंचायत भोथिया के सरपंच प्रतिनिधि राकेश चंद्रा ने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक पर्व हरेली तिहार के अवसर पर सभी ग्राम एवं क्षेत्रवासियों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। हरेली तिहार छत्तीसगढ़ की पहली तिहार है,यह तिहार श्रावण माह के अमावस्या को मनाया जाता है।इस दिन किसान भाई नागर(हल) एवं कृषि औजार का पुजा करते हैं,जो हमारे कृषि प्रधान संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है।इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि राकेश चंद्रा ने नागरिकों व किसानों मजदूरों की खुशहाली कामना की है। राकेश चंद्रा ने आगे कहा कि गर्मी के बाद वर्षा ऋतु का आगमन और धरती पर पर हरियाली का आवरण अपने आप में अनुठा है। कृषकों और मौसम का आपसी मेल इसलिए हरेली तिहार छत्तीसगढ़ में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखता है।