छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपारायपुर संभागसरगुजा संभाग
कुत्ते को समोसा खिलाने पर बवाल, युवक और दुकानदार के बीच मारपीट

रायपुर के सुंदर नगर में कुत्ते को समोसा सूंघाने के विवाद में युवक और नाश्ता सेंटर संचालक के बीच मारपीट हो गई. संचालक ने ट्रे में वापस रखे समोसे पर आपत्ति जताई, जिसपर विवाद बढ़ गया.
रायपुर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सुंदर नगर स्थित एक नाश्ता सेंटर में कुत्ते को समोसा खिलाने को लेकर जमकर बवाल मचा. डीडी नगर थाना क्षेत्र के इस सेंटर पर एक युवक और संचालक के बीच हाथापाई हो गई, जिसमें दोनों पक्षों को चोटें आईं. घटना की शुरुआत तब हुई जब आरोपी युवक अक्षय ने दुकान में रखी ट्रे से समोसा उठाया, उसे कुत्ते की ओर बढ़ा दिया. कुत्ता सूंघने के बाद हट गया.
अक्षय ने उसी समोसे को फिर ट्रे में रख दिया. दुकान संचालक ने इस पर आपत्ति जताई, तो अक्षय ने विरोध करने पर उसे जमकर पीट दिया. जानकारी के अनुसार, दुकान संचालक ने ग्राहकों को साफ-सुथरा नाश्ता परोसने का दावा किया. उसने बताया, “युवक ने समोसा कुत्ते के मुंह के पास ले जाकर सूंघाया, फिर ट्रे में रख दिया. जब मैंने मना किया, तो गुस्से में आकर उसने मुक्के बरसाए. मेरी नाक से खून बहने लगा
आरोपी की बहन के आरोप…
दूसरी ओर, अक्षय की बहन नेगी ने भाई के बचाव में कहा, “भाई ने तो मजाक में कुत्ते को दिखाया था, संचालक ने बिना पूछे गाली दी और झगड़ा किया. हमारी शिकायत पर कार्रवाई होनी चाहिए.” घटना के बाद अक्षय की बहन ने डीडी नगर थाने में संचालक के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आईपीसी की धारा 323 (चोट पहुंचाना) और 294 (अश्लील शब्द) का उल्लेख है
दूसरी ओर, अक्षय की बहन नेगी ने भाई के बचाव में कहा, “भाई ने तो मजाक में कुत्ते को दिखाया था, संचालक ने बिना पूछे गाली दी और झगड़ा किया. हमारी शिकायत पर कार्रवाई होनी चाहिए.” घटना के बाद अक्षय की बहन ने डीडी नगर थाने में संचालक के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आईपीसी की धारा 323 (चोट पहुंचाना) और 294 (अश्लील शब्द) का उल्लेख है
दोनों पक्षों की हो रही जांच
वहीं, दुकान संचालक ने भी युवक पर हमला करने का आरोप लगाते हुए काउंटर केस दर्ज कराया. थाना प्रभारी ने बताया, “दोनों पक्षों की मेडिकल जांच कराई जा रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है. शांति बनाए रखने के लिए दोनों को समझाया गया है. आगे की कार्रवाई रिपोर्ट के आधार पर होगी
वहीं, दुकान संचालक ने भी युवक पर हमला करने का आरोप लगाते हुए काउंटर केस दर्ज कराया. थाना प्रभारी ने बताया, “दोनों पक्षों की मेडिकल जांच कराई जा रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है. शांति बनाए रखने के लिए दोनों को समझाया गया है. आगे की कार्रवाई रिपोर्ट के आधार पर होगी




