Blogकृषिक्राइमखेलगैजेट्सछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीदुर्ग संभागदेशधार्मिकबस्तर संभागबिलासपुर संभागमनोरंजनराजनीतिरायपुर संभागलाइफ स्टाइलविदेशव्यापारसरगुजा संभाग
इक्विटास बैंक जाँजगीर में मनाया गया father’s day,,

इक्विटास बैंक जाँजगीर में मनाया गया father’s day
जांजगीर चांपा । जाँजगीर इक्विटास बैंक में मनाया गया fathers day जिसमे शहर के सम्माननीय पेंसनर संघ के सदस्यों को आमंत्रित किया गया और इस कार्यक्रम सम्मिलित ,आर के थवाइत , अर्जुन लाल राठौर, कविता तिवारी , महेश राठौर, अमरनाथ राठौर , बी एल चंद्रा , डी के शर्मा , आर के दिवेदी ,डी एन देवांगन , सुरेंद्र राठौर , एम एल कश्यप सहित शाखा के शाखा प्रबंधक समीर पुथल और यू टिम के सदस्य योगेश दुबे, विष्णु टंकेश्वर, आकाश ,आयुष, सोहन, सुशांत, रोशनी, साक्षी मुस्कान , सहित शेखर ने अहम भूमिका निभाई और आए अतिथियों को सम्मानित किया गया और शाखा प्रबंधक जो ख़ुद भी पिता है उन्होंने पिता होने की भूमिका बताते हुए बेटे के करतव्यों से भी अवगत कराया और बैंक की जानकारी भी दी,