नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत का बयान..

जशपुर जिले के बगीचा में गणेश विसर्जन के दौरान हुए दुर्घटना में 3 श्रद्धालुओं की असमय मृत्यु दुःखद है
*मगर सवाल ये है..?*
01 करोड़ और 50-लाख मुआवजा की मांग करने वाले मंत्री ओ.पी.चौधरी और रायगढ़ सांसद गोमती साय की भाजपा सरकार में सिर्फ 5 लाख मुआवजा, क्यों – डॉ. महंत
छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरणदास महंत ने कहा कि, जशपुर दुर्गा विसर्जन के दौरान हुई दुर्घटना पर भाजपा ने एक करोड़ मुआवजा मांगा था ,अब गणेश विसर्जन दुर्घटना में सिर्फ 5 लाख क्यों दे रही है।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का दोहरा चरित्र जनता के सामने है, पीड़ित परिवार मुआवजे की मांग को लेकर सड़कों पर है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का गृह क्षेत्र है जशपुर, ओपी चौधरी सरकार में वित्त मंत्री हैं उन्हें इस बात का स्मरण होना चाहिए कि उन्होंने जशपुर की ही घटना पर तत्कालीन सरकार से 50 लाख रुपए मुआवजे की बात कही थी, आज उसे स्वीकार कर पीड़ित परिवार को सहायता करनी चाहिए।
मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं शोकाकुल परिवारों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।