Blogकृषिक्राइमखेलगैजेट्सछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीदुर्ग संभागदेशधार्मिकबस्तर संभागबिलासपुर संभागमनोरंजनराजनीतिरायपुर संभागलाइफ स्टाइलविदेशव्यापारसरगुजा संभाग
भाजपा नेता शेखर चंदेल का शव नैला रेलवे ट्रैक में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई हैं,,
शेखर चंदेल भारत स्काउट्स एवं गाईड्स के जिला मुख्य आयुक्त हैं,,

भाजपा शेखर चंदेल का शव नैला रेलवे ट्रैक में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई हैं,,
शेखर चंदेल भारत स्काउट्स एवं गाईड्स के जिला मुख्य आयुक्त हैं,,
जांजगीर चाम्पा। संवाददाता-कृष्णा टण्डन। छत्तीसगढ़ के पूर्व नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के दिग्गज नेता नारायण चंदेल के भाई का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई है। उनके भाई की लाश रेल की पटरी से बरामद की गई है। सूचना पर जांजगीर जिले के एसपी विवेक शुक्ला व जांजगीर पुलिस के आला अफसरों के साथ मौके पर पहुँच गए है। उनके भाई का नाम शेखर चंदेल है। उनकी लाश नैला रेलवे स्टेशन के आगे बरामद की गई है। शेखर चंदेल ने आत्महत्या की है या उनके साथ किसी तरह की अनहोनी हुई है यह तय नहीं है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना कर दिया है।