ख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गोदड़ीवाला धाम पहुंचकर संत हरदास राम साहिब की पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोमवार देर रात राजधानी रायपुर के देवपुरी स्थित गोदड़ीवाला धाम में आयोजित 34वीं पुण्यतिथि समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने संत शिरोमणि बाबा हरदास राम साहिब को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए संत परंपरा को नमन किया। मुख्यमंत्री साय ने गोदड़ीवाला धाम में विराजित संत गेला राम साहिब की प्रतिमा के समक्ष शीश नवाकर प्रदेशवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की प्रार्थना की। समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे संत बाबा हरदास राम साहिब की पुण्यतिथि पर आयोजित इस पावन आयोजन में शामिल होने का अवसर मिला। यहां देशभर से आए संतों के सान्निध्य का लाभ मिल रहा है। मेरी प्रार्थना है कि छत्तीसगढ़ पर संतों की कृपा सदा बनी रहे और हर घर में खुशहाली आए।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर देश के विभिन्न भागों से आए संतों और श्रद्धालुओं का छत्तीसगढ़ की धरती पर स्वागत करते हुए कहा कि बाबा हरदास राम साहिब का जीवन त्याग, सेवा और समर्पण का प्रतीक रहा है। उनका योगदान समाज के लिए प्रेरणास्रोत है और उनका आशीर्वाद राज्य के लिए एक महान संबल है।