K News24 chhattisgarh का ख़बर का हुआ बड़ा असर,,बंगाली डॉक्टर को भेजा गया जेल,,
ग्रामीण क्षेत्रों में फल फूल रहा हैं अवैध क्लिनिक,,इन फर्जी डॉक्टरों से बच के रहे,,

K News24 chhattisgarh का ख़बर का हुआ बड़ा असर,,बंगाली डॉक्टर को भेजा गया जेल,,
ग्रामीण क्षेत्रों में फल फूल रहा हैं अवैध क्लिनिक,,इन फर्जी डॉक्टरों से बच के रहे,,
जांजगीर चाम्पा। रिपोर्ट कृष्णा टण्डन। जिले के नवागढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम हिरागढ़ (टुरी) निवासी मृतक महिला रूखमणी कश्यप चार माह की गर्भवती थी। 1 सितंबर को अचानक तबियत बिगड़ने पर बंगाली डॉक्टर को कॉल कर बताया गया,तक बंगाली डॉक्टर द्वारा तुरंत ग्राम सिउंड से ग्राम टुरी के लिए रवाना हो गया,,तबीयत को देखते हुए लापरवाही पूर्वक बंगाली डॉक्टर के द्वारा डेरीफायलीन नामक इंजेक्शन लगाया गया और पेट मे विकसित हो रहे चार माह के शिशु सहित मृतक महिला रूखमणी कश्यप का 20 मिनट बाद मौत हो गई,,घटना की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद मर्ग कायम किया गया,,लेकिन एक सप्ताह गुजर जाने के बाद भी बंगाली डॉक्टर के ऊपर प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नही किया गया,,. K News24 chhattisgarh ने ख़बर को प्रमुखता से प्रकाशित किया उसके बाद डॉक्टर के ऊपर कड़ी कार्यवाही के अजमानतीय धारा के साथ गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया,,