ग्राम पंचायत मेहदा में सात दिवसीय श्री शिवपुराण कथा एवं महायज्ञ का भव्य समापन आज

संवाददाता – लोकनाथ साहू / मनमोहन
जांजगीर चांपा (मेंहदा) :- पंचायत मेहदा में आयोजित सात दिवसीय श्री शिवपुराण कथा एवं महायज्ञ अपने अंतिम दिवस में प्रवेश कर चुका है। यह धार्मिक आयोजन भारत की प्राचीन ऋषि परंपरा को जीवंत करता हुआ ग्राम का द्वितीय वर्ष का आयोजन है, जिसे लेकर पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बना हुआ है।
यज्ञ स्थल को ऋषि परंपरा के अनुरूप कुटिया शैली में आकर्षक रूप से सजाया गया है, जो श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। आसपास के ग्रामीण एवं दूर-दराज के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन कथा श्रवण हेतु पहुंच रहे हैं।
श्री शिवपुराण कथा का वाचन वृंदावन धाम से पधारे पूज्य संत श्री कृष्णा शरण शास्त्री जी महाराज द्वारा किया जा रहा है। उनके ओजस्वी और भावपूर्ण प्रवचनों से श्रद्धालु शिव भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं।
प्रतिदिन कथा के पश्चात भव्य भस्म आरती, कैलाश गुफा में विराजित देवी-देवताओं की आरती का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु सहभागिता कर रहे हैं। साथ ही सातों दिनों से भोजन भंडारे का भी आयोजन निरंतर जारी है, जिसमें प्रतिदिन लगभग 200 से 300 श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं।
आज कथा के अंतिम दिवस पर विशेष धार्मिक अनुष्ठानों के साथ आयोजन का विधिवत समापन होगा। ग्राम पंचायत मेहदा में हो रहे इस धार्मिक आयोजन ने न केवल आध्यात्मिक चेतना को जागृत किया है, बल्कि सामाजिक समरसता और श्रद्धा का भी सुंदर संदेश दिया है। इस मध्य ग्राम से भूतपूर्व सैनिक मणिशंकर साहू , सतीश साहू , धनंजय साहू , गोलू साहू , राहुल साहू , शांति साहू , दुर्गा साहू , बबला साहू एवं ग्राम के वरिष्ठ ग्रामीणजन , युवा वर्ग , जनप्रतिनिधि , काफ़ी संख्या में मौजूद रहें।




