Blogकृषिक्राइमखेलगैजेट्सछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीदुर्ग संभागदेशधार्मिकबस्तर संभागबिलासपुर संभागमनोरंजनराजनीतिरायपुर संभागलाइफ स्टाइलविदेशव्यापारसरगुजा संभाग
हथनेवरा में आज शाम होगा दशहरा उत्सव,व मड़ाई मेला का आयोजन,,

हथनेवरा में आज शाम होगा दशहरा उत्सव,व मड़ाई मेला का आयोजन,,
जांजगीर चाम्पा।संवाददाता – कृष्णा टण्डन। जिले के बम्हनीडीह विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हथनेवरा में दशहरा आज शाम 5 बजे से आयोजन शुरू पिछले कई वर्षों से यहां रावण दहन किया जाता हैं। श्रीराम लक्ष्मण हनुमान और सीता जी की झांकी कर साथ रैली निकाल कर पूरे गांव में भ्रमण किया जाता है। पूरे गांव में भ्रमण के बाद दशानन का वध किया जाता है। कार्यक्रम को पूरे क्षेत्र वासी देखने आते हैं मड़ाई मेला सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लेते हैं।