जांजगीर-चांपा
खोखरा श्याम कार्तिक सेवा समिति ने तुलसी विवाह कार्यक्रम का किया आयोजन,14 नवंबर को सुकुल तालाब में कराया जायेगा नागलिला महोत्सव का भव्य आयोजन

- जांजगीर चांपा – जिला मुख्यालय जांजगीर के समीपस्थ ग्राम खोखरा के बिरसागर पारा वार्ड नंबर 03 और 05 में समिति द्वारा 7 नवंबर से श्री श्याम कार्तिक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा हैं। समिति के आचार्य पं. दुर्गेश महराज द्वारा प्रतिदिन वैदिक मंत्रों के साथ पूजा अर्चना सम्पन्न क़राया जा रहा है I पंडित जी द्वारा 12 नवंबर मंगलवार को कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी के पावन पर्व पर तुलसी विवाह का विशेष पूजा सम्पन्न कराया गया जिसमे समिति द्वारा पंडाल में ही गन्ने का मंडप सजाया गया और तुलसी माता की पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया ।
- समिति द्वारा प्रतिदिन शाम 7 बजे महाआरती का आयोजन एवं विभिन्न प्रकार के प्रसाद का वितरण भी किया जा रहा हैं , जिसमें मोहल्ले के श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल होकर आरती का आनंद लेते हैं। पंडित जी ने बताया की 14 नवंबर गुरुवार कों समिति के द्वारा सुकुल तालाब मे भव्य नागलीला महोत्सव का आयोजन भी कराया जाएगा जिसमे झांकी के साथ मेला का आयोजन भी होगा। समिति के नरोत्तम बरेठ, संतोष विश्वकर्मा,नरेश बरेठ, किशन कहरा,नायडू बरेठ, ओमप्रकाश राठौर शंकर बरेठ, हिरेंद्र बरेठ,सुरेश बरेठ,लहरी बरेठ,पंचराम बरेठ,नेतराम बरेठ, सुरेश श्रीवास, प्रभास बरेठ,देव सारथी,पिंटू बरेठ, रवि बरेठ लक्ष्मी राठौर,राधे बरेठ,उमेश बरेठ, कृष्ण कुमार कटकवार,पप्पू राठौर,राजेश्वर तिवारी (पत्रकार),परमेश्वर बरेठ,महेश बरेठ ,हरीश राठौर, ऋषि देवांगन,राजनरायण राठौर,सोनू राठौर,बल्ला राठौर सहित सभी सदस्य तैयारी में जुटे हैं।