सतनामी युवक युवती परिचय सम्मेलन 4 जनवरी को जांजगीर में

प्रदेश भर से प्रतिभागी पहुंचेंगे जांजगीर
जांजगीर । शारदा मंगलम जांजगीर में सतनामी युवक युवती परिचय सम्मेलन 4 जनवरी दिन रविवार को संपन्न होगा इसकी तैयारी को लेकर सतनामी उत्थान जागृति समिति और सतनामी समाज की बैठक व समीक्षा तैयारी चल रहा है। मीडिया प्रभारी डॉ ललित कुर्रे ने बताया कि सतनामी युवक युवती परिचय सम्मेलन 2026 जांजगीर में 4 जनवरी दिन रविवार सुबह 10:00 बजे से शारदा मंगलम जांजगीर में आयोजित किया गया है जिसमें विवाह योग्य युवक युवती उनके परिजन समाज के बुद्धिजीवी कर्मचारी और जनप्रतिनिधि भाग लेंगे। विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन एक मंच पर लाकर समय और खर्च की बचत करते हुए योग्य और मनचाहा भावी जीवनसाथी तलासने चुनने में मदद सहूलियत होती है। सरनेम लिखने की वजह समाज में विवाह योग्य युवक-युवति तय करने मैं मदद मिलता है। समाज के विवाह योग्य युवक-युवति अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की गई है। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष सुखराम मधुकर मीडिया प्रभारी डॉ ललित कुर्रे संरक्षक अधिवक्ता महारथी बघेल उपाध्यक्ष अनिल अजगल्ले डॉ दिलीप बर्मन डॉ धनेश्वरी जागृति कोषाध्यक्ष गेंद राम कुर्रे सचिव डॉ जगदीश बंजारे सहसचिव चंद्रकांत रात्रे सलाहकार विजय मनहर डॉ चंद्रशेखर खरे अधिवक्ता लक्ष्मी लहरें योगेश बनर्जी धनीराम जांगड़े आदि लगे हुए हैं। उपरोक्त बातों की जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ ललित कुर्रे ने दी।




