दीपावली पर्व पर चांपा पुलिस ने बढ़ाई चौकसी, शहर में निकाली पैदल गश्त – आम नागरिकों से नियमों के पालन की अपील

दीपावली पर्व के नजदीक आते ही चांपा पुलिस प्रशासन ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए सतर्कता बढ़ा दी है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, एसडीओपी यदुमणि सिदार और थाना प्रभारी जे. पी. गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस बल ने थाना परिसर से बरपाली चौक तक पैदल पेट्रोलिंग की।
गश्त के दौरान पुलिस अधिकारियों ने मुख्य मार्गों और बाजार क्षेत्र में पहुंचकर व्यापारियों से संवाद किया तथा उन्हें यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी। अधिकारियों ने दुकानदारों और नागरिकों से अपील की कि वे सड़कों पर अनावश्यक रूप से वाहन न खड़ा करें और भीड़भाड़ के समय सजग रहें।
साथ ही किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील भी की गई।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि त्यौहारों के मौसम में बाजारों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए यह पैदल गश्त सुरक्षा और शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से की जा रही है। दीपावली सहित आगामी त्यौहारों के दौरान शहर में गश्त को और अधिक सक्रिय एवं नियमित रूप से जारी रखा जाएगा।




