मर्चुरी में रक्त सने टेबल पर ही पोस्टमार्टम , शवो का अपमान
सांप काटने से 14 वर्षीय बालिका की मौत

अकलतरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कोटमी सोनार चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बड़े अमेरी में तीन दिन पहले एक नाबालिग की सांप काटने से मौत हो गई है । बड़े अमेरी की रहने वाली स्वाति कुमारी उम्र 14 साल पिता सुरित राम धनवार अपने घर में कुछ काम कर रही थी कि अचानक एक जहरीला सांप घर के अंदर आ गया और स्वाति को कांट दिया । स्वाति ने अपने घर में इस बात को बताया तो जल्दी से उसे अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था लेकिन हास्पीटल लाते हुए लगभग 2.00 बजे उसकी मौत हो गई है । मौत की सूचना कोटमी सोनार चौकी में दे दी गई है और मर्ग कायम कर लिया गया है । बालिका का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है ।
मर्चुरी में गंदगी का आलम
अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किसी की मौत के बाद जब शव का पोस्टमार्टम किया जाता है तो मरने वाले को क्या संक्रमण होगा , शायद यह सोचकर मर्चुरी को साफ नहीं किया जाता है और खून लगे फर्श पर ही लिटा दिया जाता है और पोस्टमार्टम किया जाता है जबकि हर पोस्टमार्टम के बाद उस जगह को साफ करना चाहिए । इस स्थान की साफ सफाई न केवल मृत व्यक्ति के परिजनों के लिए जरूरी है बल्कि पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टर और कर्मचारियों के लिए भी जरूरी है पर मरे व्यक्ति को क्या पता चलेगा कहकर शव का अपमान किया जा रहा है । यह भी सोचा जाना चाहिए कि कोई भी मृत व्यक्ति के शरीर में अगर मर्चुरी का संक्रमण शव के साथ आता है और अपने प्रियजनों से रोने वाले उसके परिजनों को शव से लिपटकर रोने के दौरान हो अगर संक्रमण हुआ तो वे किस पर आरोप लगायेंगे और क्या करेंगे ।