बम्हनीडीह नगर के प्रतिष्ठित व्यक्ति और भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता सोनू जयसवाल का जन्मदिवस 25 दिसंबर को क्षेत्र के युवाओं ने भव्य रुप से मनाया,,

बम्हनीडीह नगर के प्रतिष्ठित व्यक्ति और भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता सोनू जयसवाल का जन्मदिवस 25 दिसंबर को क्षेत्र के युवाओं ने भव्य रुप से मनाया …
जांजगीर चांपा। रिपोर्ट लोकनाथ साहू। बम्हनीडीह नगर पंचायत के प्रतिष्ठित व्यक्ति एवं भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता सोनू जयसवाल जी का जन्मदिवस युवा कार्यकताओं ने भव्य रुप से मनाया। ज्ञात हो की बम्हनीडीह नगर में सबसे पुरानी और स्वादिष्ट स्वल्पाहार मिष्ठान के लिए मशहूर बनवारी हाॅटल प्रतिष्ठान के संचालक सोनू जयसवाल है। अपनी निजी व्यस्तता एवं व्यवसाय के बाद भी सोनू जयसवाल धर्म, समाज संस्कृति और राष्ट्र के लिए सदैव अग्रणी पंक्ति पर दिखते हैं। चाहे नगर की सौंदर्यीकरण की बात हो या स्वच्छता , जरुरतमंदों को सहयोग की हर परिस्थितियों में हर हमेशा कार्यकताओं के साथ नगर के विकास के लिए तत्परता के साथ खड़े रहते हैं। युवाओं के मध्य एवं क्षेत्र में सदैव जनकल्याण कार्यों के लिए युवा के बीच चहेते हैं सोनू जयसवाल अपनी सामाजिक कार्यों के चलतें क्षेत्र में युवाओं के दिल में राज करते हैं। और यही प्यार 25 दिसंबर को उनके जन्मदिवस के अवसर पर देखने को मिला सोशल मीडिया, फ़ोन काॅल से लेकर सुबह से देर रात तक क्षेत्र के युवा वर्ग से लेकर हर उम्र के लोगो का शुभकामनाएं देने का तांता उनके घर में कार्यलय में लगा रहा। ब्रिक्स प्लांट में आयोजित जन्मदिवस के कार्यक्रम में जैजैपुर पचोरी जैसे दूरस्थ ग्रामों से भी लोग शुभकामनाएं देने पहुंचे थे। इस ख़ास मौ़के पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष गगन जयपुरिया ने पुरानी फिल्मों के गाने गाकर महफ़िल में समा बांधा वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष आशीष तिवारी , सामाजिक कार्यकर्ता कात्रेनगर आश्रम से भाई मनमोहन एवं बम्हनीडीह नगर से प्रतिष्ठित व्यक्ति , युवा साथी , व्यवसायी वर्ग एवं उनके परिजन काफी संख्या में मौजूद थे।




